Sirmaur: झुग्गी में लगी आग में जिंदा जला बुजुर्ग, एक टांग उठा ले गया कुत्ता
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 08:11 PM (IST)

नाहन/सराहां (आशु): पच्छाद पुलिस थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत दाड़ो देवरिया में एक झुग्गी में लगी आग की चपेट में आने से नेपाली मूल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने अधजली हालत में लाश बरामद की है। जानकारी के अनुसार दाड़ो देवरिया पंचायत के प्रधान देवेंद्र सिंह ने पच्छाद पुलिस थाना को सूचना दी कि बरियूडी गांव में एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। योगेश व देवेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों ने पुलिस को बताया कि यह लाश नेपाली मूल के व्यक्ति शेर सिंह (85) की है, जो इसी जगह घास की झुग्गी में रहता था।
साथ ही झुग्गी के अंदर चूल्हे पर खाना तैयार करता था। स्थानीय निवासी योगेश और बलदेव ने बताया कि रात के समय करीब डेढ़ बजे दोनों को गांव मरयोग से अजय कुमार ने फोन पर बताया कि उनके गांव में आग लगी है, जिसकी लपटें उनके गांव में भी दिखाई दे रही हैं। इस पर जब बाहर देखा कि योगेश की गौशाला से थोड़ी दूरी पर आग लगी थी। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। पुलिस टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि शेर सिंह के दोनों पांव और बाजू जल चुके थे। केवल हड्डियों का कंकाल और कूल्हे से ऊपर सिर तक का भाग बाहर से पूरी तरह से जल चुका था।
बताया जा रहा है कि मौके पर मृतक की बाईं टांग नहीं मिली। इस पर स्थानीय लोगों ने बताया कि एक कुत्ता टांग को मुंह में उठाकर जंगल की तरफ चला गया। हालांकि ग्रामीणों ने कुत्ते का पीछा किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल काॅलेज नाहन भेज दिया है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि बुजुर्ग की मौत आग की चपेट में आने से हुई है, लेकिन मौत के कारणों का सही खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। मामले में हर पहलू से जांच जारी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here