स्वामी विवेकानंद की तरह मोदी ने Howdy America में बजाया भारत का डंका : सुरेश भारद्वाज

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2019 - 05:45 PM (IST)

शिमला (योगराज): प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह से स्वामी विवेकानंद ने शिकागो सम्मेलन में भारत का डंका बजाया था उसी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीका के हाउडी में भारत का नाम रोशन किया है। प्रधानमंत्री ने अपने ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करके 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी की जयंती मनाने और 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर देश की अखंडता और एकता के लिए ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ कार्यक्रम का जिक्र किया है।
PunjabKesari, Prayer Image

उन्होंने कहा कि कश्मीर से अनुच्देछ 370 और 35 को हटाने को लेकर जानकारी देने की बात प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में की है। शिक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को जाखु मंदिर में कार्यकर्ताओं के साथ सुना। शिक्षा मंत्री पहले नवरात्रे के मौके पर शिमला के ऐतिहासिक जाखू हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News