Chamba: स्कूल में शिक्षक द्वारा 8 वर्षीय बच्चे की पिटाई मामले में शिक्षा विभाग ने शुरू की जांच

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 04:23 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): चम्बा जिला के विकास खंड मैहला के एक स्कूल में शिक्षक द्वारा 8 वर्षीय बच्चे को पीटने के मामले में शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है। विभाग ने 3 सदस्यीय टीम का गठन किया है, जिसमें वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के सुनारा के प्रधानाचार्य, बीईओ मैहला तथा सीएचटी को शामिल किया गया है। टीम ने मंगलवार को स्कूल का निरीक्षण किया तथा आरोपी शिक्षक से पूछताछ की।

3 सदस्यीय टीम द्वारा अब स्कूल में हुए पूरे मामले की रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपी जाएगी। इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर जांच के दौरान एसएमसी के सदस्य भी मौजूद रहे। उधर, आरोपी शिक्षक ने एक वीडियो जारी करके खुद को बेकसूर बताया है। गौरतलब है कि परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल में एक शिक्षक ने उनके बच्चे को पीटा है, जिससे उसके कान का पर्दा फट गया। अब मेडिकल काॅलेज में बच्चे का उपचार चल रहा है।

वहीं मेडिकल काॅलेज में अभिभावकों ने भी बच्चे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया, जिसमें बच्चे ने बताया कि शिक्षक ने कक्षा में शोर मचाने पर उसका कान खींचा था। इस बारे में घर में डांट पड़ने के डर से किसी को नहीं बताया गया। सोशल मीडिया में भी कुछ लोग अभिभावकों के पक्ष में तो कुछ शिक्षक के पक्ष में कॉमैंट कर रहे हैं। अब शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक चम्बा बलवीर सिंह ने बताया कि मीडिया के माध्यम से ही शिक्षक द्वारा बच्चे के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस बारे में प्रधानाचार्य, बीईओ तथा मैहला तथा सीएचटी की 3 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जो स्कूल जाकर मामले की जांच करेगी। जांच के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News