हिमाचल में फिर हिली धरती, शिमला में 3.4 तीव्रता का भूकंप
punjabkesari.in Sunday, Nov 28, 2021 - 04:19 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर धरती हिली है। एक बार फिर प्रदेश की राजधानी शिमला में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र शिमला से 45 किलोमीटर दूर मंडी में बताया जा रहा है। रिक्टर स्कैल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है। हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार से जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है।