Shimla: CM सुक्खू ने दबाया रिमोट का बटन और धू-धू कर जल उठा 45 फुट का रावण
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 08:48 PM (IST)

शिमला (अम्बादत्त): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक जाखू मंदिर के परिसर में वीरवार को दशहरा उत्सव पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रावण के 45 फुट ऊंचे पुतले को आग लगाई। शाम करीब 6 के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जैसे ही रिमाेट का बटन दबाया ताे वैसै ही रावण का पुतला धू-धू कर जल उठा। इसके साथ ही मेघनाद और कुम्भकर्ण के पुतले भी जल उठे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान और डीसी शिमला अनुपम कश्यप भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने माैके पर उपस्थित लाेगाें काे बुराई पर अच्छाई के प्रतीक दशहरा उत्सव की बधाई दी।
बता दें कि यहां पर हर साल रावण दहन मुख्यमंत्री के हाथाें ही हाेता है। जाखू मंदिर कमेटी द्वारा इस बार रावण का 45 फुट, मेघनाद और कुम्भकर्ण के 40-40 फुट के पुतले परिसर में लगाए गए थे, जिन्हें पंजाब से आए कलाकारों द्वारा बनाया गया था। गौरतलब है कि जाखू मंदिर में दशहरा पर्व भव्य रूप से मनाया जाता है। इस दौरान काफी संख्या में लोग जाखू मंदिर में रावण दहन को देखने के लिए पहुंचे हुए थे।
जाखू मंदिर के लिए चली अतिरिक्त टैक्सियां
दशहरा पर्व पर जाखू मंदिर परिसर में काफी संख्या में लोगों की भीड़ रहती है। इसके मद्देनजर सुरक्षा से लेकर यातायात की व्यवस्था की गई थी। इसके लिए शिमला रिट्ज, संजौली और छोटा शिमला से मंदिर परिसर की ओर अतिरिक्त टैक्सियां चलाई गईं। दशहरे के अवसर पर निजी वाहनों को परिसर तक लाने की बजाय परिसर से दूर पार्किंग की व्यवस्था की गई थी, ताकि मंदिर परिसर में अधिक भीड़ न हो। सुरक्षा के लिहाज से मंदिर समीति की ओर से वैकल्पिक रूट भी रखा गया था।