छुट्टी के चलते ज्वालामुखी मंदिर में उमड़ी भीड़, मंदिर कर्मचारियों को करनी पड़ी मशक्कत

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 06:31 PM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मन्दिर में रविवार छुट्टी का दिन होने की वजह से पंजीकरण काउंटर ज्वालामुखी बस स्टैंड पर खासी भीड़ उमड़ी लेकिन मन्दिर न्यास की अपेक्षाओं से अधिक यात्री आ जाने से व्यवस्था थोड़ी गड़बड़ा गई। एक सुरक्षा कर्मी पंजीकरण स्थान पर ड्यूटी पर तैनात रहा लेकिन रविवार छुट्टी की वजह से अन्य कोई भी पुलिस कर्मी वहां नजर नहीं आया जिस वजह से मन्दिर कर्मचारियों को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा जिसको लेकर बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालु नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। वही पंजीकरण काउंटर पर भीड़ लगने से श्रद्धालु व कर्मचारी आपस मे उलझ पड़े। गौरतलब है कि प्रदेश के बॉर्डर खुलने से शक्तिपीठ में भीड़ बढ़ती जा रही है जिससे बीमार व दिव्यांग पुरुषों व  महिलाओं को  दिक्कत हो रही है। जालंधर से आई महिला श्रद्धालु ने बताया कि लंबी लाइन के कारण उनको इंतजार करना पड़। तवीयत ठीक न होने के कारण परेशान होना पड़ा। महिला श्रद्धालु ने बताया कि महिलाओं के लिए अलग लाइन होनी चहिए और बीमार या अन्य हालत में भी यहाँ कोई इंतजाम होना चाहिए। पुजारी नितिन शर्मा ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए पीने के पानी की भी मन्दिर न्यास को व्यवस्था बस अड्डे से मुख्य मन्दिर तक करनी चाहिए। मन्दिर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खोला जाए ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। मन्दिर अधिकारी तहसीलदार जगदीश शर्मा ने कहा कि मन्दिर न्यास ज्वालामुखी ने यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर प्रबंध किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News