Sirmaur: पांवटा साहिब में 19.864 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद, UP के 2 तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 01:09 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। सिरमौर जनपद के पावंटा साहिब क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पुलिस थाना माजरा की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुरुवाला-संतोषगढ़ इलाके में एक घर पर छापा मारा और वहां से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 19.864 किलोग्राम चूरा पोस्त (भुक्की) जब्त की है और मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई बीते 15 मई को अमल में लाई गई। माजरा पुलिस थाने को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि पुरुवाला-संतोषगढ़ क्षेत्र में किराए के एक मकान में कुछ संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। सूचना में बताया गया था कि इस मकान में रहने वाले दो किरायेदार नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार में शामिल हो सकते हैं।
इस महत्वपूर्ण सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस थाना माजरा के प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने बिना किसी देरी के पुरुवाला-संतोषगढ़ क्षेत्र में उस मकान पर दबिश दी, जिसकी सूचना मिली थी। जब पुलिस टीम ने मकान के अंदर तलाशी ली, तो उन्हें एक कमरे से 19.864 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। इतनी बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
मौके पर ही पुलिस टीम ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उनकी पहचान मुकुल कुमार पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की नकुड़ तहसील के अलीपुरा डाकघर के गांव नंवा खेड़ी का रहने वाला है। दूसरे गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मनोज कुमार पुत्र मैनपाल है, जो उसी जिले और तहसील के गंगोह डाकघर के गांव मोहम्मदपुर गुर्जर का निवासी है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी उस मकान में किराए पर रह रहे थे और संभवतः इसी किराए के मकान से वे अपने अवैध धंधे को चला रहे थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह कानून भारत में नशीले पदार्थों के उत्पादन, कब्जे, बिक्री, खरीद, परिवहन और उपयोग को नियंत्रित करता है और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए माननीय अदालत में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस का इरादा है कि अदालत से आरोपियों की पुलिस हिरासत हासिल की जाए, ताकि उनसे गहन पूछताछ की जा सके। इस पूछताछ के दौरान पुलिस यह जानने की कोशिश करेगी कि इतनी बड़ी मात्रा में चूरा पोस्त कहां से लाया गया था और इसे आगे किन लोगों को सप्लाई किया जाना था। पुलिस इस नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने और इस अवैध धंधे में शामिल अन्य लोगों को भी पकड़ने का प्रयास करेगी।
सिरमौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने माजरा पुलिस की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है और टीम की सराहना की है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें नशे से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि इस बुराई के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा सके।