बस चलाते हुए चालक को आया चक्कर, ऐसे बची यात्रियों की जान

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 04:03 PM (IST)

शिमला : हरिद्वार से शिमला आ रही एचआरटीसी की एक बस हादसे का शिकार होने से बच गई। बस में सवार यात्रियों की जान बच गई। बस अगर रेलिंग से नहीं टकराती तो बड़ा हादसा हो सकता था। हुआ यूं कि एचआरटीसी की एक बस हरिद्वार से शिमला के लिए आ रही थी। इस दौरान बस चालक परवीन को अचानक चक्कर आ गया और बस अनियंत्रित हो गई। हालांकि अनियंत्रित बस एक रेलिंग से टकरा गई और रूक गई और बस में सवार 12 यात्रियों की जान बच गई। बस यदि रेलिंग से नहीं टकराती तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बस के भीतर से सभी सवारियों को सकुशल बाहर निकाला। सीओ सिटी हरिद्वार अभय प्रताप सिंह ने बताया कि बस में कुल 12 सवारियां थी। लेकिन किसी को चोट नहीं आई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News