Mandi: वाहन की तलाशी में पकड़ी नशे की बड़ी खेप, आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 07:09 PM (IST)

सरकाघाट (महाजन): पुलिस की सतर्कता ने एक बार फिर नशे के धंधे में लिप्त एक आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को सरकाघाट पुलिस ने चंदेश-फतेहपुर सड़क मार्ग पर विशेष नाका लगाया था। इसी दौरान एक संदिग्ध वैन को रोका गया और जब तलाशी ली गई तो पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी सफलता लगी जब वाहन से 843 ग्राम चरस बरामद की गई।

वाहन चला रहे व्यक्ति की पहचान कश्मीर सिंह के रूप में हुई है, जो जिला मंडी की पधर तहसील के जरोल गांव का निवासी है। पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और मादक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह चरस कहां से लाई गई थी और इसका मकसद क्या था। इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं, इसकी भी गहन जांच की जा रही है।

थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्हाेंने बताया कि नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए क्षेत्र में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि नशे के अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का उद्देश्य है कि युवाओं को नशे की गिरफ्त में जाने से रोका जाए और समाज को इस अभिशाप से मुक्त किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News