जनता को पानी पिलाते-पिलाते भाजयुमो खुद हुई पानी-पानी, जानिए क्या है मामला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2017 - 09:28 PM (IST)

सोलन (चिनमय कौशल): सोलन में बुधवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बीच बढ़ती गुटबाजी एक बार फिर जगजाहिर हो गई। हुआ यूं कि सोलन शहर में उपजी पानी की विकराल समस्या पर भाजयुमो ने कांग्रेस को घेरने की योजना बनाई और माल रोड पर पानी की छबील लगा कर शहरवासियों का ध्यान अपनी और आकर्षित करना चाहा, साथ ही यह संदेश भी दिया कि कांग्रेस सत्ता में होते हुए भी सोलन की जनता के बारे में नहीं सोच रही है और वह विपक्ष में होते हुए भी जनता की प्यास को लेकर चिन्तित है। इसी बीच भाजयुमो जिला अध्यक्ष भरत साहनी और प्रदेश कार्यकारी सदस्य सुमित कश्यप के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और शहर के बीचोंबीच दोनों में जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई। वहां पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव करते हुए किसी तरह से मामले को शांत करवा दिया। वहीं दोनों पक्षों ने इस बारे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से शिकायत कर दी है। 
PunjabKesari
खाली पड़े पानी के टैंको का निरीक्षण कर रहे विधायक
इससे पहले भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने स्थानीय विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पानी की समस्या पर खामोश हैं और केवल खाली पड़े पानी के टैंको का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने पानी की व्यस्था को सुचारू करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 11 सितम्बर तक पानी की व्यवस्था नहीं की तो भाजपा सोलन में उग्र प्रदर्शन करेगी। वहीं उन्होंने  समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री पर भी जुबानी हमला करते हुए कहा कि वह रैस्ट हाऊस में मीठी नींद लेने के सिवाय कोई कार्य नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से सोलन में पानी की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News