Shimla: ड्राइंग मास्टर के 314 पदों का अंतिम परिणाम घोषित
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 09:04 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने पोस्ट कोर्ड-980 के अंतर्गत अनुबंध आधार पर ड्राइंग मास्टर के 314 पदों की भर्ती का अंतिम परिणाम बुधवार को घोषित किया। इन पदों के लिए आवेदन की मांग निदेशक प्रारंभिक शिक्षा से प्राप्त हुई थी और इसे 24 मई, 2022 में विज्ञापित किया था। राज्य चयन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 8721 आवेदन प्राप्त हुए और 7502 अभ्यर्थियों को अक्तूबर, 2022 में आयोजित लिखित परीक्षा के लिए अंतिम रूप से प्रवेश दिया गया। कुल 6317 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 1185 अनुपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि परीक्षा में अंकों के आधार पर 971 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए शाॅर्टलिस्ट किया गया जबकि 966 अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में शामिल हुए, जिनमें 955 अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग द्वारा स्वीकृत की गई, जबकि विभिन्न कारणों से 11 अभ्यर्थियों की पात्रता को अस्वीकार किया गया। उन्होंने कहा कि एक पद को न्यायालय में लंबित मामले की अंतिम सुनवाई तक के लिए रिक्त रखा गया है। प्रवक्ता ने बताया कि इस भर्ती का परिणाम आयोग की आधिकारिक वैबसाइट पर उपलब्ध है जिस पर अभ्यर्थी अपने रोल नंबर के अनुसार प्राप्तांक भी देख सकते हैं।