हिमाचल : मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण पर संशय, दिल्ली से आज शिमला लौटेंगे सीएम सुक्खू

punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2023 - 11:59 PM (IST)

शिमला (राक्टा): हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर मंथन का दौर जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री की कैबिनेट गठन पर केंद्रीय नेताओं के साथ दिल्ली में अलग-अलग चरणों में बैठक हुई, ऐसे में अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार को अपनी कैबिनेट पर हाईकमान की मोहर लगाकर दिल्ली से सीधे शिमला लौट सकते हैं और रविवार सुबह 10 बजे मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो सकता है। उल्लेखनीय है कि रविवार प्रात: 11 बजे के बाद राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर गोवा के लिए रवाना हो जाएंगे तथा 12 जनवरी  के बाद वापस लौटेंगे, ऐसे में संभव है कि उससे पहले ही मंत्रियों की शपथ करवा दी जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो मंत्रिमंडल का गठन स्वाभाविक रूप से आगे सरक जाएगा, ऐसे में शपथ ग्रहण को लेकर संशय का मौहाल भी बना हुआ है। 

मंत्रिमंडल को लेकर 26 दिनों से चल रही खींचतान 
करीब 26 दिनों से सुक्खू सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर खींचतान चली हुई है तथा अब अंतिम चरण में मंत्री की रेस से नाम न कटे, इसके लिए विधायकों द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो कांगड़ा, शिमला और सोलन को लेकर फिर से पेंच फंसने के चलते ही मंत्रिमंडल पर अंतिम सहमति नहीं बन पा रही है जबकि पहले तीनों जिलों से कौन मंत्री बनेंगे, ये लगभग तय हो गया था। माना जा रहा है कि पहले चरण में 7 से 8 मंत्री शपथ लेंगे। सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री ने दूसरे दिन भी दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ ही अन्य नेताओं से मुलाकात की। 

मुख्यमंत्री नहीं पहुंच पाए धर्मशाला
मुख्यमंत्री बीते वीरवार को दिल्ली गए थे और उनका अगले दिन शुक्रवार को धर्मशाला वापस लौटने पर सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने का कार्यक्रम था लेकिन कुछ मंत्रियों के नामों पर पेंच फंसने के चलते वे दिल्ली में ही डटे रहे। ऐसे में अब वह शनिवार को दिल्ली से सीधे शिमला पहुंचेंगे।

कुछ विधायकों के दिल्ली रवाना होने की सूचना
मंत्रिमंडल को लेकर जारी खींचतान के बीच कुछ विधायकों के दिल्ली रवाना होने की सूचना है। ऐसे में शनिवार को दिल्ली में फिर से बैठकों का दौर शुरू हो सकता है। सूचना के अनुसार जिला कांगड़ा से जुड़े दो विधायक शुक्रवार को शीतकालीन सत्र में भाग लेेने के बाद दिल्ली रवाना हो गए थे।

मंत्रियों के लिए सजने लगे कमरे-आवास
मंत्रिमंडल के गठन की चर्चा के साथ ही सचिवालय मेंं मंत्रियों के लिए कमरे भी सजने लग गए हैं। इसके साथ ही मंत्रियों को मिलने वाले सरकारी आवासों में भी साफ-सफाई का काम चला हुआ है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News