कुत्तों की फौज, ए.टी.एम. में कर रही मौज

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 09:55 PM (IST)

कुल्लू: शहर में दिनोंदिन बढ़ रही आवारा कुत्तों की संख्या से आम जनमानस को कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शहर के गली-मोहल्लों से लेकर बाजार में लोगों की सुविधा के लिए लगाए गए ए.टी.एम. भी इससे अछूते नहीं हैं। जहां आमजन परेशान है, वहीं इसी बीच कुत्तों की मौज हो गई है। कुल्लू में ए.टी.एम. रूम में कुत्ते आराम से सोते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब वे ए.टी.एम. में पैसे निकालने जाते हैं तो वहां कुत्तों का जमावड़ा होता है। इस वजह से लोगों ने ए.टी.एम. पर आना बंद कर दिया है, ऐसे में कुत्ते ही ए.टी.एम. में लगे ए.सी. का मजा ले रहे हैं और आराम से टैंशन फ्री होकर सो रहे हैं।

दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा आतंक
शहर में आवारा कुत्तों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। शहर में कई स्थानों पर अक्सर आवारा कुत्तों के झुंडों को बैठे देखा जा सकता है। आलम यह है कि आवारा कुत्तों से परेशान होकर लोग सुबह व देर रात को घरों से निकलने से भी कतराने लगे हैं। कुल्लू में भी आवारा कुत्तों की भरमार है जो अक्सर आने-जाने वाले लोगों पर झपट पड़ते हैं। कई बार ये आवारा कुत्ते लड़ते-लड़ते बीच सड़क में भी आ जाते हैं, जिससे दोपहिया वाहन चालकों का इनमें उलझ कर गिरने का खतरा बना रहता है। कई बार ये लोगों की बाइक या कार के पीछे भागते हैं। इस सबके बावजूद जिला प्रशासन इन कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई विशेष कदम नहीं उठा रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News