अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: पालमपुर की डॉ. शैलजा वासुदेवा बनीं मोस्ट इंस्पायरिंग एंड स्ट्राॅन्ग वूमैन ऑन अर्थ

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2024 - 06:24 PM (IST)

एक साथ 3 सम्मान प्राप्त कर बनाया कीर्तिमान
पालमपुर (भृगु):
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पालमपुर की डॉ. शैलजा वासुदेवा को मोस्ट इंस्पायरिंग एंड स्ट्राॅन्ग वूमैन ऑन अर्थ 2024, मोस्ट आईकॉनिक पावरफुल एंड इनफ्लुएंशल वूमैन ऑन अर्थ व एन इंटरनैशनल मोस्ट आईकॉनिक वूमैन इन ग्लोब अवार्ड प्राप्त हुए हैं। डाॅ. शैलजा वासुदेवा को रिपब्लिक ऑफ फिलिपींस की मिंडानाआओ स्टेट यूनिवर्सिटी, कॉमलॉट आईलैंड गवर्नमैंट तथा एजुकेशन डिवैल्पमैंट नाइजीरिया द्वारा यह सम्मान प्रदान किया है। डाॅ. शैलजा वासुदेवा वर्तमान में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में राजनीतिक शास्त्र विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफैसर के पद पर कार्यरत हैं। डॉ. शैलजा वासुदेवा को अब तक 30 से अधिक राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं तथा उन्हें जर्मन तथा तुर्की की प्रमुख शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा बैस्ट चेयरपर्सन तथा बैस्ट इंटरनैशनल कोलैबोरेटर अवार्ड भी प्रदान किए गए हैं।

कई देशों में दे चुकी हैं 50 लैक्चर
डॉ. शैलजा को इंटरनैशनल एक्सीलैंस अवार्ड, बैस्ट इंटरनैशनल रिसर्च को-ऑर्डिनेटर एंड ग्लोबल पॉपुलर एजुकेटर अवार्ड जैसे प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुए हैं। उन्होंने अब तक भारत, जर्मन, फिलिपींस, नाइजीरिया, तुर्की, अलबेनिया आदि देशों में कई राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लिया तथा 50 पेपर प्रस्तुत किए हैं। इसके अतिरिक्त वह लंदन, नाइजीरिया, फिलीपाइन, सर्बिया, पाकिस्तान, कुरेशिया, मलेशिया, जॉर्जिया आदि देशों में 50 लैक्चर भी दे चुकी हैं। डाॅ. शैलजा के मार्गदर्शन में एक विद्यार्थी पीएचडी तथा एक एमफिल कर चुका है।

पारिवारिक पृष्ठभूमि
डाॅ. शैलजा के पिता भगत राम वासुदेवा पालमपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी हैं जबकि माता वीना वासुदेवा कुशल गृहिणी हैं। इनकी बहन पूजा वासुदेवा जीजीडीएसडी कॉलेज राजपुर में अंग्रेजी के असिस्टैंट प्रोफैसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं जबकि भाई गौरव वासुदेवा का पालमपुर में अपना व्यवसाय है जबकि सौरभ वासुदेवा एक प्राइवेट कंपनी के मालिक हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News