IGMC Ragging Case : पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2020 - 01:05 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बीते दिन हुई रैगिंग मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोनों आरोपी इंटर्न डॉक्टर्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आईजीएमसी प्रबंधन व एंटीरैगिंग कमेटी के लिखित में पुलिस को मामला सौंपे जाने के बाद बुधवार को पुलिस ने आईजीएमसी के ब्वायज होस्टल पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की और सीसीटीवी रिकॉर्ड कब्जे में लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली। इसके अतिरिक्त पुलिस ने छानबीन करते हुए सोमवार देर रात मौजूद तृतीय वर्ष के अन्य छात्रों के भी बयान दर्ज किए और जांच को आगे बढ़ाया।

मामले को लेकर एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा कि छात्र की शिकायत के अनुसार ही रैगिंग का मामला दर्ज किया गया है। वहीं इस संबंध में आईजीएमसी प्रबंधन ने भी रिपोर्ट तलब की है। मामले की छानबीन की जा रही है। रैगिंग मामला सामने आने के बाद एसपी शिमला मोहित चावला ने शहर व जिला के सभी संस्थानों के विद्यार्थियों से अपील की है कि उन्हें शिक्षण संस्थान में यदि ऐसा लगे कि उनकी रैगिगग हो रही है या उन्हें बार-बार परेशान किया जा रहा है तो वे अपने कालेज के प्राध्यापकों, प्रधानाचार्य को इसकी जानकारी दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News