Sirmaur: रिश्वत के आरोपी डिवीजनल मैनेजर को कोर्ट से मिला पुलिस रिमांड, निलंबन की गिरेगी गाज
punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2024 - 12:03 PM (IST)
 
            
            नाहन (आशु): जिला मुख्यालय नाहन में गत शुक्रवार को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचे गए हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम लिमिटेड के डिवीजनल मैनेजर अश्वनी कुमार वर्मा को शनिवार को विजिलैंस ने अदालत में पेश किया, जहां से आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। विजीलैंस ने आरोपी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों वन विकास निगम के नाहन कार्यालय से ही दबोचा था। पुलिस रिमांड में जाने के बाद अब आरोपी का निलंबन भी तय है। वहीं अब विजीलैंस आरोपी के बैंक खातों व अन्य प्रॉपर्टीज की भी जांच करेगी।
बता दें कि आरोपी ने शिकायतकर्त्ता ठेकेदार से 67 लाख रुपए के बकाया बिलों को पास करने की एवज में 2 फीसदी कमीशन की डिमांड की थी। इसके साथ ही बिलों को पास न करने की धमकी भी दी। इस पर संबंधित ठेकेदार ने इसकी शिकायत विजिलैंस नाहन से की। विजिलैंस की टीम ने आरोपी को दबोचने के लिए जाल बिछाया और जैसे ही शिकायतकर्त्ता ने आरोपी डिवीजनल मैनेजर की मांग के मुताबिक उसे 50000 रुपए की पहली किस्त दी तो विजिलैंस ने आरोपी को दबोच लिया।
स्टेट विजिलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की एसपी अंजुम आरा ने बताया कि आरोपी डिवीजनल मैनेजर अश्वनी कुमार वर्मा को अदालत से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। विजिलैंस आरोपी के बैंक खातों व अन्य प्रॉपर्टीज की भी जांच करेगी। मामले में गहनता से जांच जारी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 
                     
                            