हारचक्कियां बाजार में बिजनैस को लेकर 2 दुकानदारों में विवाद, एक ने दूसरे पर दागी गोली
punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 05:43 PM (IST)
धर्मशाला (पूजा): जिला कांगड़ा के हारचक्कियां बाजार में 2 दुकानदारों में बिजनैस संबंधी विवाद को लेकर एक ने दूसरे पर गोली दाग दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची शाहुपर पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बंदूक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 लोगों में बिजनैस संबंधी विवाद की बात सामने आई है, जिस पर एक व्यक्ति ने दूसरे पर टोपीदार बंदूक से गोली दाग दी। गनीमत यह रही कि गोली दूसरे व्यक्ति को लगी नहीं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हारचक्कियां बाजार में मोटर मैकेनिक की दुकान करने वाले राजिंद्र कुमार पुत्र परस राम निवासी गांव व डाकघर हारचक्कियां ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बताया कि शंकर सिंह पुत्र मंगत राम निवासी गांव धारखुर्द डाकघर ठेहड़ मेरे साथ ही दुकान करता है और घर में भी मेरा पड़ोसी है। आरोप है कि शंकर सिंह काफी समय से राजिंद्र कुमार के साथ लड़ाई-झगड़ा करता आ रहा था। मंगलवार शाम को भी शंकर सिंह काफी देर तक गाली-गलौच करता रहा लेकिन राजिंद्र उसे नजरअंदाज करता रहा। इसी बीच शंकर ने अचानक दुकान में रखी टोपीदार बंदूक निकाली और उस पर गोली दाग दी, लेकिन सौभाग्यवश राजिंद्र को गोली लगी नहीं।
उधर, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस थाना शाहपुर के अंतर्गत गोली चलने का मामला दर्ज हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौका पर पहुंची थी। दो लोगों का बिजनेस संबंधी विवाद था, लेकिन किसी डिस्ब्यूट के चलते एक व्यक्ति ने अपनी टोपीदार बंदूक से फायर कर दिया। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार करके बंदूक को कब्जे में लिया गया है। पुलिस ने इस संदर्भ में आईपीसी की धारा 307 और आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here