Kangra: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा टैट नवम्बर-2025 की परीक्षा तिथियां घोषित
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 07:14 PM (IST)
धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टैट नवम्बर-2025 की परीक्षाओं की तिथि और समयसारिणी जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा पंजाबी, उर्दू, टीजीटी (आर्ट्स) और टीजीटी (मैडीकल) विषयों की परीक्षाएं आगामी 2 और 5 नवम्बर को आयोजित की जाएंगी। पंजाबी टैट की परीक्षा 2 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तथा उर्दू टीईटी की परीक्षा उसी दिन दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित होगी।
वहीं, टीजीटी (आर्ट्स) टीईटी की परीक्षा 5 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और टीजीटी (मैडीकल) टीईटी की परीक्षा 5 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक ली जाएगी। पंजाबी टीईटी में 88, उर्दू टीईटी में 11, टीजीटी (आर्ट्स) में 12,026 और टीजीटी (मैडीकल) में 4,747 अभ्यर्थी भाग लेंगे। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने बताया है कि सभी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड उनकी वैबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी वैबसाइट पर टैट लिंक पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड कार्यालय के दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

