Kangra: गाड़ी में भरकर पंजाब ले जाई जा रही थी हिमाचल की ''संपदा'', विभाग ने तस्कराें के मंसूबों पर ऐसे फेरा पानी

punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 12:08 PM (IST)

बडूखर (सुनीत): हिमाचल प्रदेश के वन परिक्षेत्र रे के अंतर्गत वन विभाग की टीम को लकड़ी तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। विभाग ने बडूखर के नजदीक रियाली में ब्यास नदी पर बने पुल के पास अवैध लकड़ी से लदी एक गाड़ी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। 

वन विभाग को पिछले कुछ समय से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि तस्कर अवैध लकड़ी से लदी गाड़ियों को बडूखर के रास्ते पंजाब में प्रवेश करवा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर वीरवार रात करीब 8 बजे वन खंड अधिकारी के नेतृत्व में गुप्त रूप से नाका लगाया गया। पूरी रात टीम मुस्तैदी से तैनात रही। आशंका जताई जा रही है कि नाके की भनक तस्करों को लग गई थी, जिसके चलते शुक्रवार सुबह 5 बजे तक कोई भी संदिग्ध गाड़ी वहां से नहीं गुजरी।

शुक्रवार सुबह जब वन विभाग की टीम नाका हटा रही थी, तभी उन्हें दूर से एक संदिग्ध गाड़ी आती दिखाई दी। टीम को देखते ही चालक ने गाड़ी को पास के रियाली गांव की तरफ मोड़ा और वहां छुपा दिया। जब विभागीय टीम मौके पर पहुंची तो वहां अवैध लकड़ी से लदी गाड़ी खड़ी मिली, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो चुका था।

वन विभाग की टीम ने गाड़ी पर लिखे नंबरों पर संपर्क कर ड्राइवर को मौके पर बुलाया और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गाड़ी में लदी लकड़ी वन परिक्षेत्र ज्वाली की बीट फतेहपुर से अवैध रूप से काटी गई थी। तस्कर इसे बिना किसी अनुमति के रात के अंधेरे में ब्यास पुल के रास्ते पंजाब की सीमाओं में धकेलने की फिराक में थे।

स्थानीय वन खंड अधिकारी रविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि अवैध कटान और तस्करी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पकड़ी गई गाड़ी पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और भविष्य में भी तस्करों पर विभाग की नकेल कसी रहेगी। गौरतलब है कि वन विभाग ने लकड़ी कटान पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है, इसके बावजूद तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर हिमाचल की वन संपदा को पंजाब भेज रहे हैं। इस मामले में वन मंडल अधिकारी अमित शर्मा से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News