Kangra: बुधवार को होगा आरोपित छात्राओं की अंतरिम जमानत पर फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 07:22 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): धर्मशाला की छात्रा के मामले में कोर्ट द्वारा बुधवार को आरोपित छात्राओं की अंतरिम जमानत पर फैसला लिया जाएगा। जानकारी अनुसार चार आरोपी छात्राओं में से 2 ने कोर्ट से अंतरिम जमानत ली थी। जिसकी अवधि बुधवार को समाप्त हो रही है। जबकि बुधवार को कोर्ट में ही पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी छात्राओं से की गई पूछताछ की रिपोर्ट पेश की जाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में मंगलवार को लोहड़ी के चलते पूछताछ नहीं की गई है।

इससे पहले अंतरिम पर चल रहे प्रोफैसर की जमानत अवधि कोर्ट से 17 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। जबकि अब तक इस मामले में गठित मैडीकल बोर्ड की रिपोर्ट अगले साेमवार को आएगी। जिससे इस मामले को सुलझने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही फोरैंसिक जांच से कुछ डिजिटल तथ्य पुलिस विभाग को मिल चुके हैं। जबकि कुछ पर जांच चल रही है। उधर, इस मामले में डीआईजी नोर्थ रेंज सौम्या सांबशिवन ने बताया कि इस मामले में पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News