शोध पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी वैबसाइट से डाऊनलोड करें एडमिट कार्ड
punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 07:18 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय पीएच.डी. अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता निर्धारित करने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा हि.प्र. केंद्रीय विश्वविद्यालय शोध पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी केंद्रीय विश्वविद्यालय की वैबसाइट से एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं, जिसके लिए लिंक वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक 27 विषयों पर ली जाने वाली शोध पात्रता परीक्षा के लिए 1391 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। शोध पात्रता परीक्षा 16 जुलाई को 3 परीक्षा केंद्रों में होगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। परीक्षा का परिणाम 25 जुलाई को घोषित कर दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पीएच.डी. अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय शोध पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को एन.ई.टी., एस.ई.टी., एस.एल.ई.टी. में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के समकक्ष माना जाएगा। शोध पात्रता परीक्षा में नकारात्मक अंकण नहीं होगा।
अभ्यर्थी को एक सही उत्तर चुनकर ओ.एम.आर. उत्तर पुस्तिका पर अंकित करना होगा लेकिन एक प्रश्न के लिए एक से अधिक उत्तर अंकित करने पर उसे रद्द माना जाएगा। सी.यू. परीक्षा नियंत्रक डा. सुमन शर्मा के मुताबिक 16 जुलाई को होने वाली शोध पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी एडमिट कार्ड सोमवार से वैबसाइट पर दिए गए ङ्क्षलक से डाऊनलोड कर सकते हैं।