Kangra: घाटे में चल रहे HRTC के 96 फीसदी रूट : अग्निहोत्री

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 08:52 PM (IST)

धर्मशाला (काकू चौहान): परिवहन निगम में सुधार के लिए बड़े स्तर पर प्रयास जारी हैं और निगम की आय में बढ़ौतरी हो रही है। यह बात उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक चंद्रशेखर के मूल सवाल के जवाब में कही। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के 96 फीसदी रूट घाटे में चल रहे हैं। इसके बावजूद निगम में न तो किसी कर्मचारी का वेतन बकाया है और न ही पैंशन की राशि बकाया है। परिवहन निगम सरकार से अनुदान लेकर अपने कर्मचारियों और पैंशनरों की देनदारियों को चुकता कर रहा है।

यही नहीं एचआरटीसी ने अपने ड्राइवरों और कंडक्टरों को उनके ओवरटाइम के बकाए का भी भुगतान शुरू कर दिया है और मार्च तक तमाम ओवरटाइम अदा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम में चालू वित्त वर्ष के दौरान 700 से अधिक नई बसें शामिल की जा रही हैं, जिनमें 327 इलैक्ट्रिक बसें, 250 डीजल बसें, 100 टैंपो ट्रैवलर और 24 वोल्वो बसें शामिल हैं। परिवहन निगम को लेकर विधायक राकेश जम्वाल और अन्य सदस्यों ने भी सवाल पूछे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News