Kangra: तकीपुर में 2 कारें टकराई, 3 घायल
punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 12:28 PM (IST)
कांगड़ा, (कालड़ा): कांगड़ा थाना के अंतर्गत तकीपुर के पास देर शाम 2 कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में (कालड़ा) 3 लोग घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों घायलों को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा ले जाया गया। पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि वह डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज जा रहे हैं ताकि घायलों के नाम, उम्र व वह कहां के रहने वाले हैं, का पता किया जा सके। मामले की जांच की जा रही है।
कांगड़ा थाना के अंतर्गत तकीपुर के पास देर शाम एक गंभीर सड़क दुर्घटना घटी, जिसमें दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा भेज दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों घायलों की स्थिति गंभीर थी और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद टांडा के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि वह खुद अस्पताल जा रहे हैं ताकि घायलों के नाम, उम्र, और उनके रहने के स्थान के बारे में जानकारी हासिल की जा सके। अभी तक घायलों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
सड़क पर हुई इस दुर्घटना के बाद, पुलिस ने दोनों कारों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह भी साफ किया गया है कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए दुर्घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच की जाएगी। पुलिस की टीम सड़क दुर्घटनाओं को लेकर संवेदनशील है और इस मामले में जल्द ही कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है।