Kangra: गग्गल एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार और सड़क दोनों को खतरा
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 05:08 PM (IST)

धर्मशाला (प्रियंका/वीरेंद्र) : पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुठमा के पास हुए भूस्खलन से गग्गल एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार और सड़क दोनों को बड़ा खतरा पैदा हो गया था। फिलहाल भूस्खलन रुक गया है, लेकिन सड़क की हालत काफी खराब बनी हुई है। स्थिति यह है कि अगर बारिश होती है तो धीरे-धीरे फिर से मिट्टी और मलबा सड़क पर बहकर आने लगता है। ग्राम पंचायत कुठमा के प्रधान रवि कुमार ने कहा कि एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार के पास लैंडस्लाइडिंग से पहाड़ी भी खतरे में है।
आए दिन सड़क पर जाम लग जाता है और दोपहिया वाहन चालक धूल-मिट्टी की मार झेल रहे हैं। जिला परिषद सदस्य पंकु कांगड़िया ने कहा कि प्रशासन ने अभी तक ठोस कदम नहीं उठाए हैं। उन्होंने कहा कि केवल अस्थायी इंतजाम करने से समस्या का हल नहीं निकलेगा। स्थानीय निवासी किरण राणा ने बताया कि आज बारिश न होने के बावजूद सड़क पर मिट्टी और मलबा मौजूद है।
वहीं एनएचएआई के परियोजना निदेशक विकास सुरजेवाला कहते हैं कि गग्गल एयरपोर्ट के पास कुठमा में राजमार्ग के साथ हो रहे भूस्खलन व एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार को रोकने व इस समस्या का स्थायी समाधान वन विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ही करना है। हमने इस मसले पर वन विभाग से पत्राचार किया है, लेकिन विभाग की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। गग्गल हवाई अड्डा के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि गग्गल एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार के पास चल रहे कार्य को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं। यहां सुरक्षा कार्य प्रगति पर है और जल्द ही स्थिति को नियंत्रित किया जाएगा।