प्रवेश परीक्षा के लिए 3,34, 899 अभ्यर्थियों ने करवाया पंजीकरण

punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 07:35 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्नातकोत्तर, स्नातकोत्तर डिप्लोमा और सर्टीफि केट कोर्स अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए 3,34,899 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवा दिया है। यह संख्या पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा है। पिछले साल करीब 65 हजार अभ्यर्थियों ने ही पंजीकरण करवाया था। जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थियोंं की मांग पर राष्ट्रीय परीक्षा एजैंसी (एन.टी.ए.) ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्नातकोत्तर, स्नातकोत्तर डिप्लोमा और सर्टीफि केट कोर्स अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सी.यू.ई.टी. पी.जी. के लिए पंजीकरण तथा आवेदन तिथि को 11 मई तक बढ़ा दिया था। हालांकि इससे पहले भी पंजीकरण तथा आवेदन प्रक्रिया के लिए तिथि को 19 अप्रैल से बढ़ाकर 5 मई किया था। सी.यू. परीक्षा नियंत्रक डा. सुमन शर्मा ने कहा कि स्नातकोत्तर, स्नातकोत्तर डिप्लोमा और सर्टीफि केट कोर्स अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग लेने के लिए पंजीकरण तिथि 11 मई को संपन्न हो गई है। करीब 3,34,899 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवा दिया है। प्रवेश परीक्षा की तिथियां अभी घोषित नहीं हुई हैं, इसे एन.टी.ए. घोषित करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News