Kangra: दीपावली के दिन हवाई सफर हुआ सस्ता, कंपनियां दे रहीं विशेष छूट
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 10:57 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): दीपावली के लिए धर्मशाला से दिल्ली और दिल्ली से धर्मशाला के लिए हवाई किराए में कंपनियां छूट दे रही हैं। त्यौहारों के सीजन में जहां दिल्ली से धर्मशाला व धर्मशाला से दिल्ली का 8 हजार रुपए से टिकट मिल रहा है। वहीं दीपावली के दिन 20 व 21 को हवाई कंपनियों का टिकटों का मूल्य कम किया गया है। दिल्ली-धर्मशाला 6 हजार तो धर्मशाला-दिल्ली के लिए 4 हजार रुपए की टिकट मिल रही है। दीपावली के दिन धर्मशाला से दिल्ली व दिल्ली से धर्मशाला के लिए 5 एयरलाइन आएंगी।