Kangra: सीयू में प्रवेश के लिए विदेशी विद्यार्थी दिखा रहे रुचि

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 07:01 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए विदेशी विद्यार्थी रुचि दिखा रहे हैं। विभिन्न देशों के 20 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। हालांकि सीयू प्रशासन की मानें तो 50 विदेशी विद्यार्थियों का लक्ष्य रखा गया है। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय विश्वविद्यालय का अभी तक स्थायी भवन नहीं बन पाया है। किराए के भवनों में कक्षाएं चलाई जा रही हैं। बावजूद इसके सीयू में पढ़ाई का बेहतर माहौल है। यही कारण है कि अब यहां पर विदेशी विद्यार्थी पहुंच रहे हैं। जिन 20 विदेशी विद्यार्थियों ने सीयू में प्रवेश हेतु रुचि दिखाई है, वे बंगलादेश, नेपाल, भूटान, यूएसए के हैं।

वर्तमान में सीयू में यूएसए के 2 रिसर्च स्कॉलर हैं। उधर केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला रिसर्च यूनिवर्सिटी बन चुकी है। सीयू के 20 पेटैंट आ गए हैं। करीब 100 से अधिक प्रोजैक्ट्स सीयू फैकल्टी को मिले हैं। उन्होंने कहा कि आगामी समय में सीयू की इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी के रूप में पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूजीसी और मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन का समर्थन भी सीयू को ज्वाइंट, ड्यूल और ट्विन डिग्री प्रोग्राम शुरू करने के लिए मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News