उत्तराखंड ने 88 रनों से हराया हिमाचल, आदित्य तरे रहे मैन ऑफ द मैच

punjabkesari.in Monday, Jan 15, 2024 - 10:20 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में हिमाचल बनाम उत्तराखंड के बीच खेला जा रहा रणजी मैच सोमवार को उत्तराखंड ने 88 रनों से जीत लिया। सोमवार को मैच के चौथे दिन के खेल को हिमाचल की टीम ने 39 रनों से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन हिमाचल के आर.आर. धवन के साथ कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाया। इससे पहले रविवार को हिमाचल टीम के 39 के स्कोर पर 6 विकेट गिर चुके थे। वहीं सोमवार को हिमाचल की दूसरी इनिंग 106 रन के स्कोर पर समाप्त हो गई। इस मैच में उत्तराखंड के खिलाड़ी आदित्य तरे को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सोमवार को मैच शुरू होने के बाद 70 के स्कोर पर अभिषेक एम. कुमार की 7वीं विकेट गिरी। इसके बाद 90 के स्कोर पर एम.जे. डागर, 93 के स्कोर पर अर्पित एन. गुलेरिया तथा 108 के स्कोर पर 10वीं विकेट वैभव जी. अरोड़ा की गिरी। इस पारी में आर.आर. धवन ने 51 रनों का सहयोग दिया। वहीं उत्तराखंड के गेंदबाज ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके, जबकि जगमोहन नगरकोटी और राजन ने 2-2 तथा अभय नेगी ने 1 विकेट हासिल की। अब धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 19 से 22 जनवरी तक हिमाचल बनाम बड़ौदा के बीच रणजी मैच खेला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News