धर्मशाला छात्रा मौत मामला: आरोपी 2 छात्राओं की अंतरिम जमानत अवधि बढ़ी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 07:35 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): धर्मशाला की छात्रा की संदिग्ध मौत व रैगिंग व यौन उत्पीड़न मामले में आरोपित 2 छात्राओं की अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाकर 17 जनवरी तक कर दी गई है। जानकारी अनुसार 4 आरोपी छात्राओं में से 2 ने कोर्ट से अंतरिम जमानत ली थी, जिसकी अवधि बुधवार को समाप्त हो रही थी। इनकी अंतरिम जमानत अवधि को लेकर बुधवार को न्यायालय में निर्णय लिया गया, जबकि बुधवार को पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपित छात्राओं, प्रोफैसर, मृतक छात्रा की सहपाठियों व अन्य किसी के साथ पूछताछ नहीं की गई हैै।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले को लेकर आरएफएसएल से बाकी बची रिपोर्ट भी शीघ्र पुलिस के पास पहुंच जाएगी। जबकि सोमवार तक मामले को लेकर गठित मैडीकल बोर्ड की रिपोर्ट भी पुलिस तक पहुंच जाएगी। उधर, इस बारे डीआईजी नॉर्थ रेंज सौम्या सांबशिवन ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की हर पहलू पर गहन जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News