DGP ने दी हिदायत, बोले-कर्फ्यू में गाड़ियाें का दुरुपयोग न करें पुलिस व अन्य अधिकारी

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 03:54 PM (IST)

शिमला: कर्फ्यू के दौरान कुछ राज्यों में देखने को मिल रहा है कि कुछ पुलिस व अन्य अधिकारी गाडिय़ों में या तो दूसरों को या फिर अपने बच्चों को घुमा रहे हैं। इसी के चलते हिमाचल पुलिस के महानिदेशक एसआर मरड़ी ने वीडियो संदेश के माध्यम से पुलिस व अन्य अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे कर्फ्यू के दौरान गाड़ियाें का दुरुपयोग करने से बचें। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी ऐसा हो सकता है इसलिए इस ओर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि आम जनता और पुलिस में कोई फर्क नहीं है इसलिए वे गाड़ियाें का दुरुपयोग न करें।

उन्होंने कहा कि हिमाचल में लॉकडाऊन सफल रहा है और हम ट्रांसमिशन रोकने में कामयाब रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी हर रोज सभी डीसी और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग कर रहे हैं। इस वजह से अधिकारियों में उत्सुकता देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि अभी हिमाचल में 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचाराधीन हैं तथा मामलों में बढ़ौतरी नहीं हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News