DGP बोले-आदेशों का मजाक न उड़ाएं, जिन पर केस, उनको हो सकती है सजा

punjabkesari.in Saturday, May 09, 2020 - 06:55 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सीता राम मरड़ी ने कहा कि जो लोग बाहरी राज्य से आए हैं, उनमें से कुछ के साथ वायरस भी ट्रैवल हुआ है, ऐसे में बाहरी राज्यों के आने वाले होम क्वारंटाइन के आदेशों का कड़ाई से पालन करें और आदेशों का मजाक न उड़ाएं। सभी को 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहना जरूरी है। संबंधित जिलाधीश चाहे तो क्वारंटाइन की अवधि को बढ़ा भी सकते हैं, साथ ही किसे होम क्वारंटाइन में रखना है और किसे संस्थागत क्वारंटाइन में, ये भी डीसी तय करेंगे।

प्रदेश में माहौल खराब नहीं कर सकते बाहर से आने वाले

डीजीपी ने कहा कि जिन लोगों ने कानून की धज्जियां उड़ाई हैं और केस दर्ज हुए हैं, उन्हें सजा भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना को दूर रखने के लिए हिमाचल वासियों ने 2 महीने से बहुत कष्ट झेले हैं, ऐसे में अब बाहरी राज्यों से आने वाले यहां आकर माहौल खराब नहीं कर सकते हैं।

कांगड़ा में 36 एफआईआर

डीजीपी ने बताया कि कि शिमला जिला में होम क्वारंटाइन की उल्लंघना के 18 और कांगड़ा में 36 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसी तरह अन्य जिलों में भी केस दर्ज हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News