दूसरे वर्ष भी नड्डी डल झील में शाही स्नान पर नहीं पहुंचे श्रद्धालु

punjabkesari.in Wednesday, Sep 15, 2021 - 04:05 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): मैक्लोडग़ंज के नड्डी स्थित डल झील में लगातार दूसरे वर्ष भी शाही स्नान पर कोरोना का साया रहा। मंगलवार को राधा अष्टमी के अवसर पर इस बार लोगों की भीड़ शाही स्नान के लिए नड्डी नहीं पहुंची। हालांकि सुरक्षा तथा लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कांगड़ा पुलिस ने बंदोबस्त करते हुए पुलिस जवानों की तैनाती क्षेत्र में की थी। जिसके चलते इक्का-दुक्का लोग ही मंगलवार को डल लेक में शाही स्नान करने के लिए पहुंचे थे। डल झील पहुंची महिलाओं ने झील की परिक्रमा करके खुद पर झील के जल का छिड़काव किया और दुर्वेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। हालांकि शाही स्नान का आगाज सोमवार को ही हो गया था, जिसके चलते सोमवार देर रात भी कुछ लोग डल झील में स्नान के लिए पहुंचे थे।
इसके अलावा दुर्वेश्वर महादेव मंदिर में भी सुबह के समय थोडी भीड़ रही। डल झील में स्नान उपरांत श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से दुर्वेश्वर महादेव के दर्शन किए। नड्डी में भागसू टैक्सी यूनियन के आपरेटर निक्का राम ने बताया कि पूर्व के वर्षों में उनके द्वारा शाही स्नान के दिन लंगर लगाया जाता था लेकिन कोरोना के चलते पिछले दो सालों से उनके द्वारा हलवे का प्रसाद ही वितरित किया जा रहा है। इससे पहले राधाष्टमी के शाही स्नान के दौरान यहां पर 5 हजार से अधिक लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था की जाती थी। वहीं, मौके पर तैनात मैक्लोडग़ंज पुलिस थाना के जवान ने बताया कि सोमवार रात को भी यहां स्नान हेतू लोग आए थे। उन्होंने बताया कि स्नान करने तथा मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं को कोविड नियमों के बारे जागरूक किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Related News