Himachal: श्रीखंड यात्रा से लौट रहे चंडीगढ़ के श्रद्धालु की मौत, चचेरे भाई ने पोर्टर्स पर लगाए लापरवाही के आरोप
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 12:37 PM (IST)

शिमला: श्रीखंड महादेव यात्रा से लौटते समय चंडीगढ़ के एक श्रद्धालु की पहाड़ी रास्ते में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 33 वर्षीय अभय पुत्र कमल किशोर निवासी सैक्टर-15 डी, चंडीगढ़ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अभय अपने चचेरे भाई के साथ श्रीखंड यात्रा पर निकले था और दोनों श्रीखंड महादेव के दर्शन के बाद वापसी कर रहे थे।
वापसी के दौरान पार्वती बाग के पास अचानक अभय की तबीयत बिगड़ गई। हालत गंभीर होती देख बचाव दल ने अभय को पार्वती बाग से भीम डवारी तक पहुंचाया। यहां उसकी हालत कुछ हद तक स्थिर हो गई थी, जिससे लगने लगा था कि अब वह सुरक्षित बेस कैंप तक पहुंच जाएगा।
इसके बाद राहत दल ने अभय को पालकी के माध्यम से नीचे बेस कैंप सिंहगाड होते हुए निरमंड सिविल अस्पताल लाने का निर्णय लिया, लेकिन दुर्भाग्यवश सिंहगाड और जाओं के बीच रास्ते में ही अभय ने दम तोड़ दिया। मामले की पुष्टि डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने की है। उन्हाेंने बताया कि पाेस्टमार्टम करवाने के बाद युवक का शव परिजनाें काे साैंप दिया जाएगा।
इस दुखद घटना के बाद अभय के चचेरे भाई ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जब अभय की तबीयत बिगड़ी तो उन्होंने पोर्टर्स से मदद मांगी, लेकिन उन्होंने पहले भारी रकम की मांग की। उन्होंने बताया कि काफी देर तक मोलभाव होता रहा और जब पैसों की मांग मान भी ली गई, तब भी अभय को नीचे लाने में काफी देर कर दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर समय रहते कार्रवाई होती, तो शायद अभय की जान बचाई जा सकती थी।