देवभूमि के IIT के इस छात्र को गूगल का ऑफर, दिया 88 लाख का पैकेज

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2017 - 02:51 PM (IST)

हमीरपुर: हमीरपुर जिला के रोहन शर्मा ने अपनी काबिलियत के दम पर हिमाचल का नाम रोशन किया है। रोहन कैलिफोर्निया की गूगल कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। इससे पहले वह यूएसए में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में भी सेवाएं दे चुके हैं। खास बात यह है कि रोहन को गूगल 1.35 लाख डॉलर सालाना (करीब 88 लाख रुपए) वेतन दे रही है। 


माता-पिता अपने बेटे और बेटियों की कामयाबी से खुश
रोशन ने 12वीं तक की पढ़ाई डीएवी हमीरपुर स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने जेईई की प्रवेश परीक्षा में देशभर में 17वां स्थान हासिल कर आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। उनके पिता बीआर शर्मा पीएनबी बैंक से चीफ मैनेजर लीडरशिप के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। जबकि माता राजकुमारी शर्मा सरकारी स्कूल में हेड टीचर हैं। इतना ही नहीं उनकी बड़ी बहन डा. नमिता शर्मा भी यूएसए में कैंसर स्पेशलिस्ट के पद पर सेवाएं दे रही हैं। वहीं माता-पिता अपने बेटे और बेटियों की कामयाबी पर गर्व महसूस कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News