बेसहारा पशु रहित पंचायत को मिलेगा 10 लाख का ईनाम : वीरेंद्र कंवर

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 09:50 PM (IST)

नादौन: राज्य में बेसहारा पशु रहित पंचायत को 10 लाख रुपए पुरस्कार दिया जाएगा। यह जानकारी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने वीरवार को नादौन उपमंडल के भड़ोली भगौर में लक्ष्मीनारायण गऊशाला में आयोजित गोपाल कृष्ण मेले के दूसरे दिन बतौर मुख्यातिथि दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश धार्मिक संस्थान तथा मंदिर न्यास अधिनियम में संशोधन किया गया है, चढ़ावे का 15 प्रतिशत गौसदनों के निर्माण, रखरखाव तथा परिचालन के लिए व्यय किया जाएगा। इससे लगभग 17 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष गौवंश के विकास के लिए उपलब्ध होंगे।


गौवंश के संरक्षण के लिए सरकार उठा रही कारगर कदम
उन्होंने कहा कि गौवंश के संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार कारगर कदम उठा रही है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार ग्रामीण विकास को विशेष प्राथमिकता दे रही है तथा कुल बजट का एक तिहाई ग्रामीण विकास के लिए ही खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को आॢथक तौर पर सुदृढ़ बनाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग कारगर कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को विपणन की बेहतर सुविधा देने के लिए प्लान तैयार किया गया है। हर जिला में विक्रय एवं प्रदर्शनी केंद्र खोले जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News