दिल्ली में शिमला व बिजली महादेव के रोपवे की समीक्षा, गडकरी ने डिप्टी सीएम को दिया ये आश्वासन
punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 11:14 PM (IST)
ऊना/शिमला (सुरेंद्र/ भुपिंद्र): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी उपस्थित रहे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचली टोपी, शाॅल व स्मृति चिन्ह देकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सम्मानित किया। उपमुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष इलैक्ट्रिक बसों की खरीद पर मदद की मांग की, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने उचित मदद करने का आश्वासन दिया। शिमला में 1600 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले रोपवे व यातायात सिस्टम की समीक्षा की और बिजली महादेव के रोपवे में प्रोजैक्ट की भी समीक्षा की। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रोपवे योजना के लिए एकमुश्त बजट उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
केंद्रीय मंत्री प्रदेश के विकास के प्रोजैक्ट को बजट प्रदान कर आगे बढ़ाएंगे : अग्निहोत्री
नितिन गडकरी को विकास में अग्रणी माना जाता है और विकास की योजनाओं को वे तुरंत स्वीकृत करते हैं, ऐसे में हिमाचल प्रदेश की विकास की योजनाओं को केंद्रीय मंत्री अधिक तवज्जो देकर बजट देंगे, ऐसा आश्वासन उन्होंने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को दिया है। अग्निहोत्री ने कहा कि बेहतर चर्चा हुई है और हमें विश्वास है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हिमाचल प्रदेश के विकास के प्रोजैक्ट को बजट प्रदान कर आगे बढ़ाएंगे। इस मौके पर अनेक अन्य परियोजनाओं पर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री के साथ चर्चा की। विक्रमादित्य सिंह पहले ही नितिन गडकरी के मुरीद हैं, उनकी सराहना भी कर चुके हैं। केंद्रीय मंत्री से लोक निर्माण विभाग ने केंद्र को पीएमजीएसवाई के तीसरे चरण में सड़कों को मंजूरी देने का आग्रह किया है। प्रदेश ने 2600 किलोमीटर सड़कों की डीपीआर केंद्र की मंजूरी को भेजी है।
विकास में नहीं आने देंगे कमी : विक्रमादित्य
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार हिमाचल के विकास में कोई कमी नहीं आने देगी। प्रदेश व लोक निर्माण विभाग के विकास के लिए केंद्र सरकार से पूर्ण सहयोग लिया जाएगा। इसी कड़ी में दिल्ली में केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर प्रदेश के विभिन्न सड़कों के लिए उनका सहयोग मांगा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here