लोकसभा चुनाव लड़ने की मंशा नहीं, भ्रांतियां फैला रहे विरोधी : मुकेश अग्निहोत्री
punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2024 - 10:42 PM (IST)

शिमला/धर्मशाला (सौरभ): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दोटूक कहा है कि उनका आने वाले लोकसभा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है। उनके विरोधी इस बारे में अफवाहें फैला रहे हैं लेकिन वे चुनौती देते हैं कि ऐसे लोग अपने मकसद में कभी भी कामयाब नहीं होंगे। मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि "कांग्रेस के पास लोकसभा चुनाव के लिए अच्छे उम्मीदवारों की कमी नहीं है। पार्टी लोकसभा चुनाव में जिन उम्मीदवारों को उतारेगी, उनकी जीत के लिए वह पूरी जी-जान से काम करेंगे। जहां तक उनके लोकसभा चुनाव लड़ने का सवाल है, इस बारे में भ्रांतियां फैलाकर उनके कुछ कथित शुभचिंतक महज अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं"।
बतौर उपमुख्यमंत्री मेरा फोकस सिर्फ विकास पर
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उपमुख्यमंत्री के रूप में उनका एकमात्र फोकस विकास व गरीब लोगों के हित में काम करने पर है। वह प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं व आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आलाकमान ने उनको नेता प्रतिपक्ष के तौर पर विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराकर पार्टी को सत्ता में लाने का काम दिया था, जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक निभाया। यही कारण है कि वर्तमान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर उन पर व्यक्तिगत टिप्पणियां कर रहे हैं क्योंकि जयराम सहित भाजपा नेता सत्ता से बाहर होने का सबसे बड़ा कारण उनको मानते हैं।
केंद्रीय स्तर की नई राजनीति से अपने भविष्य के चिंतित हैं जयराम
मुकेश अग्निहोत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्रीय स्तर की नई राजनीति के चलते जयराम को अपने भविष्य की चिंता सता रही है, इसलिए जयराम हर बार उन पर सियासी हमले कर अपनी सियासत चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जयराम उनके कंधे पर सियासी बंदूक रखने की बजाय अपनी पार्टी के भीतर अपनी लड़ाई खुद लड़ें व मेरी चिंता करने की बजाय अपने भविष्य की चिंता करें।
उपमुख्यमंत्री पद के खिलाफ याचिका के पीछे जयराम
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उनके उपमुख्यमंत्री के पद के खिलाफ याचिका बेशक 12 भाजपा विधायकों ने अदालत में दायर की थी लेकिन वह स्पष्ट तौर पर कहना चाहते हैं कि यह याचिका नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के कहने पर डाली गई। जबकि देश में करीब 30 उपमुख्यमंत्री काम कर रहे हैं व इनमें करीब 15 तो भाजपा शासित राज्यों में बने हैं। ऐसे में इस याचिका का कोई आधार ही नहीं था लेकिन बीते भाजपा राज में उन्होंने नेता विपक्ष के तौर पर जोरदार लड़ाई लड़कर उसे सत्ता से बाहर करने में अपनी भूमिका निभाई, जिस वजह से जयराम उनके खिलाफ मोर्चा खोले रहते हैं।
हमीरपुर में नया चेहरा उतारने की चर्चा
इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में हमीरपुर संसदीय सीट से कांग्रेस द्वारा नए चेहरे को उतारने की चर्चा जोरों पर है, जिस बारे दिल्ली में आलाकमान द्वारा बुलाई बैठकों में गहन मंथन भी हुआ है। हमीरपुर में सुजानपुर से मौजूदा विधायक व वरिष्ठ नेता राजिंद्र राणा, मुख्यमंत्री सुक्खू के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू का नाम सम्भावित उम्मीदवार के तौर पर चर्चा में है। हालांकि एक धड़ा उ मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का नाम भी उछाल रहा है, जिस पर उपमुख्यमंत्री ने अब अपना स्टैंड साफ किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here