Una: पहलगाम हमला समाज की मूल भावना पर प्रहार : अग्निहोत्री

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 10:04 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा की है, जिसमें 28 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई और कई घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी कायराना हरकतें न केवल अमानवीय हैं, बल्कि सभ्य समाज की मूल भावना पर प्रहार हैं। उन्होंने दो-टूक कहा कि इस प्रकार की घटनाएं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं और आतंक फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।

उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने और परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की और कहा कि ऐसी घटनाएं हमारे देश की एकता और अखंडता को नहीं डिगा सकतीं तथा देशवासी एकजुट होकर आतंक के हर मंसूबे को नाकाम करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News