काम करना प्राथमिकता, भाजपा की आलोचना से जनता नहीं होगी भ्रमित : मुकेश अग्निहोत्री

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 11:24 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए कांग्रेस की सरकार को हर कदम पर सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया है। कांग्रेस सरकार के 1 वर्ष पूरा होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने एक वर्ष में जनता को राहत देने के लिए काम किया है। आपदा में भी सरकार लगातार फील्ड में सक्रिय रही और सरकार ने बेहतरीन नीतियां बनाकर हर वर्ग को आगे बढ़ाने का काम किया है। सरकार ने अपनी गारंटियों को अपना राज धर्म माना है जिसे पूरा किया जा रहा है। सरकार ने ओपीएस सहित 3 गारंटियों को पूरा किया है। इंगलिश मीडियम स्कूल हर विधानसभा क्षेत्र में बने इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है और स्टार्टअप योजना के तहत रोजगार देने का काम शुरू कर दिया गया है।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा व उसके नेता सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में हुए बेहतरीन कार्यों से परेशान हैं और लगातार केंद्र में साठ-गांठ करके षड्यंत्र रचकर हिमाचल की योजनाओं का पैसा रुकवाने का काम करते आ रहे हैं। भाजपा के नेताओं की क्या कार्य प्रणाली है जनता जानती है। हिमाचल में अधिक उद्योग आए और युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए काम किया जाएगा।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार के एक साल पूरा होने पर भाजपा का रोष प्रदर्शन दिखावा है। अपनी परेशानियां, हताशा, निराशा और कमियों को छुपाने का माध्यम है। भाजपा के नेताओं को तो जनता को एक साल पूरा होने पर यह जवाब देना चाहिए कि हिमाचल की विधानसभा में आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने व विशेष आर्थिक पैकेज देने के प्रस्ताव का समर्थन भाजपा के नेताओं ने क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा कि वास्तव में भाजपा के पास कोई विरोध का कारण नहीं है इसलिए विरोध करना भाजपा की नीति बन गई है। अग्निहोत्री ने कहा कि एक साल पूरा होने पर भाजपा ने कुछ आरोपों के साथ एक पत्रक छपाए हैं, ये पत्रक कागजी हैं। भाजपा अगर खुद इन पत्रकों को पढ़ेगी, तो उसे स्वयं ये हवाई नजर आएंगे। जनता के लिए काम करना हमारी प्राथमिकता है, भाजपा की आलोचना से जनता भ्रमित नहीं होगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News