चंडीगढ़ में हिमाचल का 7.19 फीसदी शेयर, हर हाल में मिलना चाहिए : मुकेश अग्निहोत्री
punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 11:31 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार पहाड़ी राज्य हिमाचल की उदारता से सहायता करे। प्रदेश सरकार लगातार केंद्र के समक्ष अपने मुद्दे उठा रही है और राज्य का विकास करने के लिए लगातार काम कर रही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि पड़ोसी राज्यों के साथ मामले हल किए जा रहे हैं। हिमाचल का चंडीगढ़ में 7.19 फीसदी का हिस्सा है, जो हर हाल में मिलना चाहिए। शानन प्रोजैक्ट की लीज खत्म हो चुकी है और यह अब राज्य को शिफ्ट होना चाहिए। वरिष्ठ मंत्री चंद्र कुमार की अगुवाई में जो कैबिनेट कमेटी बनी है, उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी ताकि चंडीगढ़ का जो हिस्सा है, वह मिले।
बीबीएमबी से पानी उठाने को लेकर एनओसी की शर्त खत्म करना सही निर्णय
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीबीएमबी से पानी उठाने को लेकर भी एनओसी की शर्त को खत्म करने की पहल की गई है। यह सही निर्णय है। अब कई योजनाएं राज्य के लिए बनेंगी। पौंग डैम से पानी लिया जाएगा। जिला ऊना के विभिन्न भागों खासकर बीत एरिया के लिए एक विस्तृत योजना बनाई जाएगी।
विदेशी सेब पर आयात शुल्क कम करने से प्रदेश को होगा नुक्सान
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने वाशिंगटन सेब पर आयात शुल्क कम किया है, जिससे प्रदेश को काफी नुक्सान होगा। यह मामला भी केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जा रहा है, ताकि हिमाचल के सेब उत्पादकों को कोई दिक्कत न हो।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here