मांगें न मानीं तो आत्मदाह करने को होंगे मजबूर

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2016 - 12:35 PM (IST)

चंबा: चंबा जिला मुख्यालय में जलवाहक कम सेवादार एवं अंशकालीन कर्मचारी महासंघ की जिला स्तरीय बैठक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। यह जानकारी महासंघ के जिला अध्यक्ष रमेश चंद व सचिव देशराज ने देते हुए बताया की बैठक में इस वर्ग के कर्मचारियों को 14 वर्ष के सेवाकाल में नियमित करने की पॉलिसी निर्माण करने का सरकार से अनुरोध किया गया। बैठक 27 जुलाई, 2001 तक की जो सरकार ने पॉलिसी बनाई थी उसे लेकर पदाधिकारी व सदस्यों में नाराजगी है। महासंघ का कहना था कि एक वर्ग के लिए 2 पॉलिसी का होना ठीक नहीं है इसलिए सरकार पूर्व पॉलिसी के दायरे में ही जलवाहकों व सेवादारों को लाए। 


बैठक में इस बात पर भी रोष जताया गया कि मुख्यमंत्री अब तक 2 बार इस वर्ग की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दे चुके हैं लेकिन अफरशाही इसमें रोड़ा बनी हुई है। इसी केचलते मुख्यमंत्री का यह आश्वासन पूरा नहीं हो पाया है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस दिशा में अगर सरकार जल्द कोई प्रभावी कदम नहीं उठाती है तो उन्हें मजबूरन आत्मदाह जैसे कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। बैठक में महासंघ की जिला कोषाध्यक्ष सुरेखा देवी, राजन कुमार, काला राम, परशुराम, रामदेव, राजरानी व निशा देवी सहित अन्यों ने भाग लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News