हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल की कोर कमेटी की बैठक में उठी मार्किट फीस खत्म करने की मांग
punjabkesari.in Sunday, Jan 02, 2022 - 04:33 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल की प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी की अहम बैठक आज जिला ऊना मुख्यालय के बचत भवन में आयोजित की गई। इस मौके पर व्यापार मंडल की प्रदेश कोर कमेटी द्वारा कुछ प्रस्ताव पारित कर सरकार के समक्ष मांगें उठाने का ऐलान किया गया। इस मौके पर कारोबारियों ने एक सुर में लंबित चल रही मांगो को पूरा करवाने को हुंकार भरी। प्रदेशाध्यक्ष सुमेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान प्रदेश भर के कारोबारियों की समस्याओ पर भी विचार मन्थन किया गया।
हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक का आयोजन ऊना के बचत भवन में हुआ। इस दौरान व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष सुमेश कुमार शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की। वहीं बैठक के दौरान प्रस्ताव पारित कर व्यापार मंडल ने सरकार के समक्ष अपनी मांगें उठाई। प्रदेशाध्यक्ष सुमेश शर्मा ने कहा कि सरकार को कारोबारियों को भी पेंशन देने की योजना बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो व्यापारी जितना जीएसटी अदा करता है, उसे उतनी स्लैब में रख कर पेंशन देनी चाहिए। सरकार को व्यापारी कल्याण कोष और व्यापारी कल्याण मंत्रालय के गठन पर भी कदमताल तेज करनी चाहिए। ताकि सरकार को विकास कार्यों में भरपूर योगदान देने वाले कारोबारियों का भविष्य भी संवारा जा सके। उन्होंने कहा कि बैठक में कुछ प्रस्ताव पारित किए गए हैं। जिनमें कारोबारियों की मांगें शामिल की गई है, इन्हें जल्द मांगपत्र के रूप में सरकार के समक्ष रखा जाएगा। बैठक में प्रदेश भर के कारोबारियों की स्थानीय समस्याओं और माँगों पर भी विचार मंथन किया गया।