कोरोना और बारिश से शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 10:49 AM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक) : वैश्विक महामारी कोरोना के डर और बारिश के कहर से विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी दर्ज की गई है। ज्वालामुखी के बाजार खाली नजर आए। मां ज्वालामुखी का दरबार भी आज खाली खाली नजर आया। दुकानदारों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही हैं। लोहड़ी के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो जाती थी, परंतु इस बार श्रद्धालु नाम मात्र के ही यहां पर आ रहे हैं जिससे दुकानदारों की हालत खराब हो रही है। मंदिर के चढ़ावे में भी भारी कमी देखी जा रही है। मंदिर अधिकारी तहसीलदार दीनानाथ यादव का कहना है कि इन दिनों यात्रियों की संख्या में काफी कमी दर्ज की जा रही है जिसके पीछे कोरोना वायरस का कहर, बारिश का अधिक होना भी माना जा रहा है। इसके अलावा पड़ोसी राज्यों में चुनाव भी अहम कड़ी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News