हिमाचल में बंदिशों की अवधि को बढ़ाने पर निर्णय आज

punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 10:19 AM (IST)

शिमला (कुलदीप) : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को होने वाली मंत्रिमंडल बैठक में बंदिशों की अवधि को बढ़ाए जाने पर निर्णय लिए जाने की संभावना है। बंदिशों की यह अवधि कम से कम एक सप्ताह तक आगे बढ़ाई जा सकती है। इसके अलावा शादियों सहित अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को 20 से घटाकर कम किया जा सकता है। कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित जिला कांगड़ा में और सख्ती की जा सकती है। राज्य में पिछले कई दिनों से मृत्यु दर लगातार बढ़ रही है, जिसमें कांगड़ा जिला में सबसे अधिक लोग कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ रहे हैं।

बैठक में सरकारी कामकाज को फिर से चरणबद्ध तरीके से शुरू करने, बैड कैपेसिटी बढ़ाने, दवा, ऑक्सीजन और एम्बुलैंस की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के अलावा कोविड-19 से निपटने के लिए की जा रही अन्य तैयारियों को लेकर भी चर्चा होगी। साथ ही सरकार की तरफ से टास्क फोर्स के रूप में गठित 4 समितियों की रिपोर्ट के आधार पर भी कुछ निर्णय लिए जा सकते हैं। बैठक में ऑनलाइन पढ़ाई, टीकाकरण अभियान व आर्थिक गतिविधियों को जारी रखने के अलावा होम आइसोलेशन को बेहतर करने जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी। उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या करीब 40 हजार है तथा अब तक 2,185 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस कारण प्रदेश में 17 मई सुबह 6 बजे तक धारा-144 को लागू के साथ कोरोना कफ्र्यू लगा है। राज्य में सार्वजनिक परिवहन सेवा भी बंद है तथा आपात स्थिति में सिर्फ निजी वाहनों को आवाजाही की अनुमति है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News