कोटखाई में भूस्खलन से घर पर गिरा मलबा, पति-पत्नी की मौत
punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 06:47 PM (IST)

रोहड़ू (ब्यूरो): कोटखाई के बाग डुमैहर पंचायत में भारी बारिश के कारण एक घर पर भूस्खलन का मलबा गिरने से नेपाली मूल के दंपति की दबकर मौत हो गई। घटना के समय दंपति घर के अंदर मौजूद था तथा बाहर तेज बारिश हो रही थी, ऐसे में घर के ऊपर भूस्खलन होने से मलबा घर पर गिर गया, जिसमें दबने से दोनों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कर्मी मौके पर पहुंचे और मलबे से शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान भीम बहादुर व शीला पत्नी भीम बहादुर के रूप में हुई है। यह दम्पति पुजारली निवासी कर्म चंद के पास मजदूरी का काम करता था।वहीं भारी बारिश के कारण कोटखाई अस्पताल की धरातल मंजिल में पानी भर गया, जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोटखाई अस्पताल की जलमग्न हुई धरातल मंजिल कीचड़ से सन गई है जिससे डाॅक्टरों व अन्य स्टाफ का अस्पताल के भीतर जाना मुश्किल हो रहा है।
वहीं भारी वर्षा से कोटखाई के खलटूनाला बाजार में सुबह एक भवन धराशायी हो गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। भवन में 7 से 8 दुकानें व लगभग इतने ही रिहायशी कमरे थे, जिन्हें प्रशासन ने समय रहते खाली करवा दिया था। पीड़ितों को प्रशासन की ओर से 2500-2500 रुपए की फौरी राहत और अन्य सामग्री दी गई है। यहां सड़क भी 2 से 3 फुट धंस चुकी है। इससे सटे 3 मकान गिरने की कगार पर हैं। प्रशासन ने इन्हें खाली करवा दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here