Sirmaur: दोस्तों को उतारते ही अगले मोड़ पर खाई में जा गिरी कार, कन्हारी गांव के युवक की मौत
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 04:07 PM (IST)

नाहन (आशु): सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के तहत लानाचेता पंचायत के कन्हारी गांव में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रदीप कुमार (34) पुत्र यशवंत सिंह निवासी गांव कन्हारी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार प्रदीप कुमार अपने कुछ साथियों के साथ एक शादी समारोह से लौट रहा था।
रास्ते में प्रदीप ने अपने साथियों को कुछ दूर पहले ही उतार दिया था। इसके बाद वह अकेले अपने घर कन्हारी के लिए रवाना हुआ। इसी बीच अगले मोड़ पर कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। गांव वालों ने तुरंत राहत कार्य शुरू करते हुए प्रदीप को खाई से बाहर निकाला, लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी जान नहीं बच सकी।
संगड़ाह पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार शव काे पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस संदर्भ में केस दर्ज कर हादसे कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार नौहराधार ने मृतक के परिवार को फौरी राहत के रूप में 20 हजार रुपए की राशि प्रदान की है। वहीं युवक की मौत से कन्हारी गांव में मातम पसर गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here