डेरे में गिरी आसमानी बिजली, 24 वर्षीय युवक की मौक पर मौत

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 09:25 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): पच्छाद क्षेत्र की लानाबाका पंचायत में आसमानी बिजली गिरने से नेपाली मूल के एक युवक की मौत हो गई। रविवार दोपहर बाद पच्छाद क्षेत्र में हुई भारी बारिश व आसमानी बिजली लोगों पर कहर बनकर टूटी। इस पंचायत के शकोल गांव का रहने वाला एक युवक आसमानी बिजली की चपेट में आ गया। मृतक की पहचान 24 वर्षीय नेपाली युवक सूरज के रूप में हुई है, जो यहां पर एक स्थानीय व्यक्ति की जमीन पर खेतीबाड़ी का काम करता था।

जानकारी के अनुसार दोपहर को सैनधार क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी। इसी दौरान बार-बार आसमानी बिजली कड़क रही थी। इस बीच आसमानी बिजली डेरे में कार्य कर रहे सूरज पर पड़ी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। लानाबाका पंचायत के प्रधान कुलदीप कुमार ने नेपाली युवक की आसमानी बिजली गिरने से मौत होने की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News