सैर करने निकले वरिष्ठ सहायक की हार्ट अटैक से मौत

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 12:34 AM (IST)

सलूणी: उपमंडल मुख्यालय में एक व्यक्ति की सैर करते वक्त गिरकर मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय सुभाष चंद पुत्र हिमाल सिंह गांव संजोली डाकघर चौंतड़ा जिला मंडी जो विकास खंड कार्यालय सलूणी में वरिष्ठ सहायक बतौर तैनात था। शनिवार को वह हर दिन की तरह सुबह उठकर सैर करने गया। जब सैर करने बाद वह वापस अपने क्वार्टर आ रहा था तो ब्लॉक कालोनी के पास अचानक गिरकर बेहोश हो गया। इस दौरान वहां से गुजरते एक व्यक्ति ने उसे देखा और उसके अन्य सहयोगी कर्मचारियों को सूचना दी।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा
सूचना मिलते ही सहयोगी कर्मचारियों ने उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलूणी ले गए जहां पर चिकित्सक डा. कुलदीप संधू ने जांच करने उपरांत उसे मृत घोषित किया, वहीं सूचना मिलते ही एस.डी.पी.ओ. राम कमल राणा व एस.एच.ओ. महिंद्र सिंह राणा पुलिस दल सहित अस्पताल में पहुंचे और कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए जवाहर लाल मैडीकल कालेज चम्बा भेजा गया। प्रथम दृष्या में हृदयगति रुकने से मौत हुई मानी जा रही है। मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद हो पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News