बिस्तर पर सोए प्रवासी व्यक्ति को सांप ने काटा, अस्पताल में तोड़ा दम

punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 07:49 PM (IST)

लांगणा (ब्यूरो): लांगणा स्कूल के समीप किराए के कमरे में रह रहे एक प्रवासी व्यक्ति की सर्पदंश से दोपहर के समय मौत हो गई। मृतक की पहचान 62 वर्षीय बीरबल के रूप में हुई है जोकि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला था और टाइल लगाने का काम करता था। जानकारी के अनुसार बीती रात सुबह लगभग 3 बजे के आसपास उसे सोए हुए बिस्तर में सांप ने डस लिया। उसके बाद उसके साथी उसे जोगिंद्रनगर अस्पताल ले गए, जहां से उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा रैफर कर दिया गया। यहां वीरवार शाम उसकी मौत हो गई। मकान मालिक मंजीत ने बताया कि पुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News