पशुओं की देखरेख करने गए व्यक्ति के साथ हादसा, ऐसे मिली दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2021 - 10:24 PM (IST)

शिलाई (ब्यूरो): क्षेत्र की ग्राम पंचायत नैनीधार में एक व्यक्ति की बर्फ में दबने से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत नैनीधार निवासी संत राम अपने पशुओं की देखरेख करने घालाधार क्षेत्र में गया हुआ था। क्षेत्र में अचानक मौसम खराब होने के बाद भारी बर्फबारी हुई। संत राम बर्फ की चपेट में आ गया तथा दबने से उसकी मौत हो गई। नैनीधार पंचायत प्रधान जगत सिंह ने बताया कि संत राम पिछले लगभग 5 दिनों से घालाधार क्षेत्र से गायब था। पंचायत सहित प्रशासन जगह-जगह संत राम की तलाश कर रहे थे। इसके बाद संत राम का शव घालाधार में ही बर्फ  में दबा मिला है। शिलाई थाना प्रभारी मस्त राम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शिलाई अस्पताल लाया गया है। मामले में जांच चल रही है। संत राम की मौत का कारण बर्फ में दबने से लग रहा है बाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News